फरीदाबाद, सितम्बर 14 -- पलवल, संवाददाता शहर थाना अंतर्गत टीवीएस फाइनेंस कंपनी की किस्त भरने जा रहे एक युवक का रास्ता रोककर लाठीं, डंडों से हमला कर किस्त के पैसे लूटने का मामला प्रकाश में आया है। कैंप थाना पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। शहर थाना प्रभारी प्रकाशचंद के अनुसार, छज्जूनगर गांव निवासी ओमबीर ने दी शिकायत में कहा है कि वह अपनी फॉइनेंस की किस्त भरने के लिए आगरा चौक के पास टीवीएस फॉइनेंस के कार्यालय अपनी बाइक से जा रहा था। उनकी जेब में किस्त के तीन हजार रुपए रखे हुए थे। आरोप है कि रास्ते में कुशलीपुर गांव निवासी सुरेश ने उसपर बिना किसी बात के हमला कर दिया। हमले के दौरान सुरेश ने ओमबीर के पैरों पर लाठियों से हमला कर बेरहमी से पीटा और जान से मारने की कोशिश की। हमले में सुरेश ने ओमबीर के पैर पर डंडों से कई वार किए, जि...