औरैया, जनवरी 5 -- अछल्दा थाना क्षेत्र के सकरावा गांव में महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सकरावा गांव निवासी पिंकी देवी पत्नी दिनेश कुमार ने न्यायालय के आदेश पर दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 13 मई की सुबह करीब 8:30 बजे वह अपनी बुजुर्ग सास माया के साथ घर पर मौजूद थीं। इसी दौरान गांव के ही अखिलेश, राजेश उर्फ राजू, अनिल कुमार और रोजी घर में घुस आए और गाली-गलौज शुरू कर दी। आरोप है कि जब पिंकी देवी ने गाली देने से मना किया तो सभी आरोपियों ने लाठी-डंडों और लात-घूंसों से उनके साथ मारपीट की, जिससे वह घायल हो गईं। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह बीच-बचाव कराया। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से चले गए। घ...