उन्नाव, जनवरी 14 -- बीघापुर। कोतवाली क्षेत्र के पंसारी गांव में घर की दीवार निर्माण को लेकर पड़ोसियों से मारपीट कर दीवार गिराने का मामला सामने आया है। गांव निवासी गीता ने बताया कि वह अपने घर की दीवार बनवाकर गेट लगवा रही थी। तभी पड़ोस में रहने वाली मीना और उसकी बेटियां मानसी व राधा गाली-गलौज करने लगीं। विरोध करने पर उन्होंने उसकी बेटी श्रीदेवी के साथ मारपीट की और जबरन दीवार गिरा दी। थाना प्रभारी राजपाल ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...