गोपालगंज, जून 17 -- भोरे। स्थानीय थाने के सिसई पैठान टोला के इसरार खान को मारपीट कर घायल करते हुए छड़ खरीदने के लिए पॉकेट में रखे 40 हजार रुपए छीन लिए गए। मामले को लेकर उन्होंने अपने ही गांव के बुलेट सिद्दीकी, अब्दुल रहीम सिद्दीकी तथा इशरत खातून के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।बताया जाता है कि 14 जून को इसरार सिसई बाजार जा रहे थे। इसी बीच आरोपितों ने घटना को अंजाम दिया। ------ मां बेटी को मारपीट कर किया घायल, प्राथमिकी दर्ज भोरे। स्थानीय थाने के कुशहा गांव के हरिलाल शाह की पत्नी देवंती देवी और पुत्री रंजू कुमारी को मारपीट कर घायल कर दिया गया। मामले को लेकर उन्होंने अपने ही गांव के विजय कुमार, सुगंती देवी, अनीता देवी, आशा देवी और स्वाति देवी के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है। ---- फरसा से हमला कर...