सोनभद्र, जुलाई 16 -- दुद्धी। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने बरात में मारपीट कर पुल के नीचे फेंकने के मामले में मंगलवार को मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई कुसुम की तहरीर पर की है। कुसुम ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया था कि गांव के ही एक व्यक्ति के लड़के की बारात में मेरे पति सरगम बघाडू गांव में गए थे। रात्रि में कुछ लोगों ने उन्हें मारपीट करके अधमरा करके एक पुलिया के नीचे फेंक दिया गया था। 8 जून की रात्रि हुई घटना की जानकारी परिजनों को सुबह हुई तो घायल अवस्था में अस्पताल लेकर गए, जहाँ से रेफर कर दिया गया। अभी भी सरगम का इलाज चल रहा हैं। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मंगलवार की शाम मुकदमा दर्ज कर जांच की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...