शामली, सितम्बर 21 -- स्बे के मोहल्ला मुस्तफाबाद निवासी मुरशलीन पुत्र नासिर ने ससुराल पक्ष पर मारपीट, गाली-गलौज और घर से पत्नी व जेवरात ले जाने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित ने इस संबंध में पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। मुरशलीन के अनुसार, उसका निकाह करीब सात वर्ष पूर्व नसरीन पुत्री हावकम अली निवासी गोगमा, थाना झिझाना से हुआ था। रविवार दोपहर करीब दो बजे उसका ससुर हावकम अली अपने बेटों-परवेज, अरशद और असलम के साथ मुरशलीन के घर पहुंचा। आरोप है कि इन लोगों ने अचानक गाली-गलौज शुरू कर दी और मुरशलीन के साथ मारपीट की। बीच-बचाव करने आई मुरशलीन की मां हुसैना के साथ भी हाथापाई की गई। पीड़ित का कहना है कि मारपीट के बाद आरोपी उसकी पत्नी नसरीन को जबरन अपने साथ ले गए और घर में रखी नकदी व कीमती जेवरात भी उठा ले गए। मुरशलीन ने पुलिस से इस मामल...