बस्ती, दिसम्बर 16 -- बस्ती। परसरामपुर पुलिस ने सोनबरसा गांव में मारपीट की घटना में तीन के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसी गांव की मीरा सिंह पत्नी सतीश सिंह का आरोप है कि विपक्षियों ने अपशब्द कहा। मना करने पर लाठी-डंडे से मारपीट कर जानमाल की धमकी दी। पुलिस ने इसी गांव के हरिशंकर सिंह, अमित सिंह और शीला सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं इसी थाने के खम्हरिया निवासी शिवकेसरी का आरोप है कि उनके बेटे को विपक्षी गंगाराम, पलऊ उर्फ फूलचंद्र और अनुज ने अपशब्द कहते हुए मारपीट कर धमकाया। पुलिस ने इस मामले में भी मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...