आगरा, सितम्बर 14 -- थाना सदर बाजार क्षेत्र के शहीद नगर स्थित टंकी वाला पार्क के पास शनिवार रात करीब 10 बजे मारपीट हो गई। आरोपितों ने गाली गलौज करते हुए चन्दू, आदर्श और सतवीर की पिटाई कर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। शहीद नगर निवासी चन्दू ने पुलिस को बताया कि अजय राठौर, शिवम कुमार, शेखर सहित अन्य अज्ञात युवक पहले से घात लगाए बैठे थे। आरोपियों ने उनकी बाइक रोककर गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देते हुए लाठी-डंडों से हमला कर दिया। पीड़ित किसी तरह जान बचाकर मौके से भाग निकले। आरोपियों ने उनकी दो बाइकों को ईंट-पत्थर और डंडों से तोड़फोड़ कर तहस नहस कर दिया। पुलिस आस-पास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...