अलीगढ़, दिसम्बर 21 -- खैर, संवाददाता। देव मंदिर के पास रुई भराई की मशीन पर बैठे एक युवक के साथ मारपीट कर उसे जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर छह नामजद तथा चार-पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ कोतवाली खैर में मुकदमा दर्ज किया गया है। मोहल्ला शिकरवार निवासी राजू पुत्र जसराम ने बताया कि वह देव मंदिर के समीप रुई भराई की मशीन चलाते हैं। 16 दिसंबर को उनका पुत्र सैकी मशीन पर मौजूद था। इसी दौरान कुछ लोग वहां पहुंचे और युवक गिल्ली के बारे में पूछताछ करने लगे। सैकी द्वारा गिल्ली के संबंध में जानकारी न होने की बात कहने पर आरोपित भड़क गए और गाली-गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट करने लगे। आरोप है कि इस दौरान जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर उसका अपमान किया गया।मारपीट में सैकी को गंभीर चोटें आईं। पीड़ित की तहरीर के आधार पर ह...