लखीसराय, अक्टूबर 5 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। नगर परिषद क्षेत्र के चकमसकन मोहल्ले के स्व. जयनारायण यादव के पुत्र अमन राज के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर के घायल कर दिया। इसके साथ दुकान में घुसकर मोबाइल, एक लाख रुपए ,व गले से सोने का लॉकेट की भी छिनतई कर ली। युवक का हॉस्पीटल चौक के पास मोबाइल एवं सीएसपी की दुकान है। विजयादशमी के दिन 2 अक्टूबर को वह बगल की दुकान में नाश्ता करने के लिए गया था। दुकानदार ने उससे नाश्ते का बकाया पैसा मांगा। बाद में देने की बात पर दुकानदार और उसके समर्थक उग्र हो गए और उसे मारने पीटने लगे। किसी तरह अमन राज अपनी दुकान भाग कर आया। वहां भी दस-पंद्रह लोग आ गए और उसे लाठी-डंडे से पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जान मारने की धमकी दी गई है। थानाध्यक्ष भगवान राम ने इसकी जानकारी दी। पटेलपुर के रंजीत महतो, उनके दोनों पुत...