बुलंदशहर, दिसम्बर 27 -- नगर के मोहल्ला नई बस्ती बंसल सिनेमा निवासी शमीम बानो ने उनके बेटे साथ मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उनका पुत्र तैयब चौधरीवाडा में अपनी दुकान पर बैठा हुआ था। इसी दौरान बकरकसाबान निवासी सफीक कुरैशी दुकान पर अपनी पुरानी टूटी बेल्ट ठीक कराने के लिए पहुंचा। तैयब ने बेल्ट के पुरानी होने के कारण कहा कि यह नहीं जुड़ेगी। जिसपर सफीक ने तैयब के साथ गालीगलौज करते हुए मारपीट कर घायल कर दिया। बाजार में मौजूद लोगों ने उनके बेटे की जान बचाई। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...