चंदौली, जुलाई 11 -- इलिया। थाना क्षेत्र के सीहर गांव में जमीनी विवाद में बीते सात जुलाई को चार लोगों ने 40 वर्षीय लल्लन गिरी को मारपीट कर घायल कर दिया था। घायल की तहरीर पर पुलिस ने गुरुवार को चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर कार्रवाई में जुटी है। पीड़ित का आरोप है कि बोरिंग के लिए खेत की सफाई के दौरान गांव के ही मधुकांत, बबलू, संतोष तथा गुड्डू चारों भाई मौके पर पहुंचकर मारपीट किये। थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि मारपीट में शामिल चारों भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...