नोएडा, जनवरी 22 -- रबूपुरा। बुलंदशहर के शेरपुर गांव निवासी मनोज कुमार ने रबूपुरा पुलिस को शिकायत दी कि वह अपने मित्र के साथ कार में सवार होकर झाझर से अपने गांव लौट रहे थे। वह चाचुरा भट्टा के पास लघुशंका के लिए रुके। आरोप है कि इसी दौरान चाचुरा निवासी दो युवक आए और बिना वजह गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने डंडे से मारपीट की और कार का शीशा तोड़ दिया। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...