बदायूं, सितम्बर 8 -- बदायूं। न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट बिसौली के आदेश पर बिसौली कोतवाली पुलिस ने पैसे की लेनदेन को लेकर मारपीट करने व चाकू से हमला के मामले में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमे में एक महिला समेत चार नामजद व एक अज्ञात शामिल है। उघैती थाना क्षेत्र के गांव पट्टी सर्की के रहने वाले भारतीय सेना में मेडिकल नर्सिंग असिस्टेंट के पद पर तैनात सोमेश कुमार ने न्यायालय में दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि वह 4 अगस्त 2025 की सुबह 8.30 बजे गांव से अपनी बुआ के घर नागपुर जा रहे थे। रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे गांव के ही अजय मौर्य, ममता कुमारी, कांती देवी, सत्यवीर और एक अज्ञात व्यक्ति ने उनका रास्ता रोक लिया। पैसे की लेनदेन को लेकर कहासुनी हुई तो सभी आरोपियों ने मिलकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस दौरान अजय ने चाक...