रुडकी, सितम्बर 23 -- कोतवाली क्षेत्र के नगला चीना गांव में आपसी विवाद में पीड़ित ने एक आरोपी पर गाली-गलौज करने और मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिक दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के नगला चीना निवासी राजेश ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव के सागर के साथ उसकी कहासुनी हो गई थी। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने पीड़ित के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी और फिर उनके साथ हाथापाई कर दी। इस घटना में पीड़ित को मामूली चोटें भी आई हैं। पीड़ित ने तुरंत इसकी शिकायत पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और तहरीर के आधार पर कार्रवाई शुरू की। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि प्राथमिक की दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...