मधेपुरा, दिसम्बर 21 -- मुरलीगंज, निज प्रतिनिधिमुरलीगंज में एक छात्रा से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। छात्रा की माता के आवेदन पर तीन युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। अंबिका कॉलेज के बाहर पिछले दिनों 11वीं कक्षा की एक छात्रा के साथ मारपीट करने मामले में कार्रवाई की गयी है। बताया गया है कि छात्रा परीक्षा देने कॉलेज पहुंची थी। इसी दौरान कुछ मनचले लड़कों ने उसके साथ साथ गाली- गलोज और मारपीट की थी जिसमें छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। नगर पंचायत के गौशाला चौक वार्ड दो निवासी छात्रा की माता ने इस मामले तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया था। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि नामजद एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...