उन्नाव, सितम्बर 5 -- बारा सगवर। थाना क्षेत्र के एकघरा नसीरपुर गांव में सड़क पर मवेशी बांध कर गंदगी फैलाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चार आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। बारासगवर थाना क्षेत्र के एकघरा नसीरपुर गांव निवासी जय प्रकाश पुत्र शिव दर्शन ने तहरीर देकर बताया कि पूर्व प्रधान के पति उर्मिलेश कुमार ने कार्यकाल में अपने दरवाजे आरसीसी का निर्माण कराया था। यहां वह अपने मवेशियों को बांध देता है, जिससे गंदगी फैलती है। तीन सितंबर को वह जानवर का चारा लेकर घर आ रहा था, रास्ते में पड़ी गंदगी देखकर उसे निकलने में दिक्कत हो रही थी। इसपर उसने मवेशी को हटाने को कहा। इसको लेकर उर्मिलेश ने पिता कमलेश व अभिषेक के साथ मिलकर उससे मारपीट की। एसओ धर्मेंद्र नाथ मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ र...