बदायूं, अगस्त 20 -- बिल्सी। क्षेत्र के गांव सिद्धपुर चित्रसेन में पांच माह पहले एक घर में घुस कर मारपीट और तोड़फोड़ के मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने छह नामजद और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। गांव निवासी रामसिंह पुत्र बेनीराम ने कोर्ट में दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि 15 मार्च 2025 की सुबह नौ बजे वह अपने घर पर था, तभी दरवाजे पर शराब पीकर प्रेमपाल, दिनेश, देवेन्द्र, बबलू, नन्हू, सत्यवीर व दो अज्ञात व्यक्ति ने गालियां देने लगे। गालियां देने का कारण पूछा तो उक्त सभी लोग घर में घुस आये और तोडफोड़ करने लगे। चचेरे भाई गंगाराम ने भी तोड फोड़ करने से रोका तो डंडों से मारने पीटने लगे। जिससे वह घायल हो गए। पुलिस ने नहीं सुनी तो कोर्ट का सहारा लिया। मंगलवार को पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...