बदायूं, दिसम्बर 18 -- बदायूं। कादरचौक क्षेत्र के गांव बेहटा डम्बर नगर निवासी उवैस पुत्र लडैते खां ने जमीन के हिस्से को लेकर हुए विवाद में अपने खिलाफ मारपीट और धमकी देने के मामले में मुकदमा कराया। बताया गया कि 10 दिसंबर 2025 को शाम करीब 3:30 बजे निसार उर्फ छोटे, पुत्र जहूर, मो. उवरलैस पुत्र निसार और छोटी बेगम पत्नी निसार लाठी-डंडे लेकर उवैस के घर आए और गालीगलौज के साथ मारपीट की। बचाव में आई उसकी बहन सहबुल निशा को भी चोट आई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...