हाजीपुर, दिसम्बर 19 -- वैशाली,संवाद सूत्र। थाना क्षेत्र अंतर्गत चकहलाद गांव में सोमवार की संध्या में पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट एवं लूटपाट की गंभीर घटना सामने आई है। इस मामले में चकहलाद निवासी उर्मिला देवी,पति शिवचंद्र राय के आवेदन पर वैशाली थाने में गांव के ही उमेश राय सहित चार लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। दर्ज एफआईआर के अनुसार सोमवार की संध्या पीड़िता अपने घर के दरवाजे पर बैठी थीं। इसी दौरान गांव के ही उमेश राय, अविनाश कुमार, अभिनंदन कुमार और अभिनय कुमार वहां पहुंचे और पुरानी रंजिश को लेकर गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोप है कि आरोपितों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया। इस दौरान पीड़िता की पोती प्रियंका कुमारी का सिर फट गया,जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। पीड़िता ने आरोप लगाया ह...