जमुई, दिसम्बर 28 -- झाझा । निज संवाददाता झाझा थाना क्षेत्र के बलियाडीह गांववासी पैरु दास नामक ग्रामीण ने गांव के ही दस लोगों को आरोपित करते हुए थाना में एक मामला दर्ज कराया है। आवेदक ने अपने आवेदन में बताया है कि बीते गुरुवार की शाम जब वे लोग बाबासाहेब की मनुस्मृति दिवस मनाने हेतु चर्चा को एकत्रित हुए थे उसी दौरान गांव के अनिल यादव,सूरज,रामदेव,निक्की, निरपत,टेकलाल,विनोद,शैलेश,निलेश व विकास यादव लाठी,डंडे,रॉड,तलवार से लैस हुए आकर गाली-ग्लौज तथा जातिसूचक शब्द व आपत्तिजनक बातें कहने लगे थे। आरोप है कि आरोपियों ने बाबासाहेब की प्रतिमा को तोड़ने का प्रयास किया एवं जब इसमें असफल रहे तो वहां के चबूतरे को क्षतिग्रस्त कर दिया था। बकौल आवेदक,इसके पूर्व वहां की लाइट को भी क्षतिग्रस्त किया गया था जिस पर पंचायत भी हुई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...