बस्ती, सितम्बर 17 -- बस्ती। मुंडेरवा थानाक्षेत्र के भगवानपुर में विवाद के मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है। इसी गांव के अनूप राय ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि विपक्षी उनके दरवाजे पर आकर अपशब्द कहने लगे। पेड़ की लकड़ी काटने पर मना किया तो मारने के लिए दौड़ा लिया। लाठी-डंडे, ईंट आदि से प्रहार किया। जानमाल की धमकी भी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर गांव के अशोक, संतोष, अजीत उर्फ सोनू समेत चार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...