देवघर, दिसम्बर 27 -- मारगोमुंडा,प्रतिनिधि। श्री कुमारी विद्या सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शनिवार को विद्या विकास समिति व झारखंड वनांचल शिक्षा समिति के सौजन्य से सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों महिलाओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान समृद्ध भारत के लिए सप्तशक्ति जाग्रत व समाज परिवर्तन का संकल्प लिया। इस दौरान घर में अग्निहोत्र करने, प्लास्टिक हटाओ पर्यावरण बचाओ, उपभोगवाद से दूर रहकर संयमित, सदाचारी, सीमित मितव्ययी, जीवनशैली अपनाने, जल संरक्षण करने, राष्ट्रध्वज और राष्ट्रीय प्रतीकों का सम्मान करने, राष्ट्रीय पर्व सदैव उत्सव निष्ठा के साथ मनाने, घर में गोबर व जैविक खाद से नित्योपयोगी साग सब्जी और फूलदार,फलदार पौधे लगाने, जन्मदिन विवाह आदि समारोह का आयोजन परंपरा के अनुसार करने, संस्कृत त्योहारों को परंपर...