देवघर, दिसम्बर 31 -- मारगोमुंडा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के कई गांवों में इन दिनों ब्राउन शुगर का धंधा जोरों पर जारी है। इसके चलते युवा पीढ़ी इसकी गिरफ्त में फंसती जा रही है। बताया जाता है कि मुरलीपहाड़ी, पंचरुखी, खेसवा, बरेडीह, खजुरियाटांड़, बनसीमी, बौगईया आदि जगहों में ब्राउन शुगर का धंधा फल-फूल रहा है, ब्राउन शुगर की गिरफ्त में आकर कई युवाओं की जिंदगी बर्बाद हो रही है। जबकि इससे ब्राउन शुगर का धंधा करने वाले लोगों को इससे कोई लेना-देना नहीं है। ब्राउन शुगर के धंधा पर अंकुश लगाने को लेकर स्थानीय पुलिस द्वारा समय-समय पर कई गांवों में लगातार छापेमारी कर कई लोगों को जेल भेजा है, बावजूद ब्राउन शुगर का धंधा जारी है। ब्राउन शुगर की सबसे ज्यादा लत साइबर अपराधियों को लगी हुई है, इसके चलते इलाके में ब्राउन शुगर का अवैध धंधा तेजी से फल-फूल रहा है...