देवघर, जून 6 -- मारगोमुंडा प्रतिनिधि पंदनिया गांव में मंगलवार मध्य रात्रि बिजली मिस्त्री के साथ मारपीट की घटना के बाद बुधवार सुबह गांव में हमले की सूचना पर गुरुवार को भाजपा जिला अध्यक्ष सचिन रवानी, पूर्व नप अध्यक्ष संजय यादव पंदनिया गांव पहुंचे। उनलोगों ने गांव के घरों में जाकर घटना की जानकारी ली। जिला अध्यक्ष ने कहा कि ग्रामीणों से पूछताछ के बाद पता चला कि पंदनिया सहित आसपास के कई गांवों के ग्रामीण चोरों के आतंक से भयभीत हैं। पिछले डेढ़ महीने के अंदर पुरानी चिहुंटिया स्थित मां मनसा मंदिर, भगवान हनुमान मंदिर, भगवान महादेव मंदिर की दानपेटी की चोरी कर ली गई। चोरों द्वारा फागो मां काली मंदिर, बौगईया आंगनबाड़ी केंद्र, बौगईया विद्यालय, बीआरसी कार्यालय फागो, शंकर यादव, धीरेंद्र सिंह, अशोक यादव के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। इसकी जानका...