देवघर, सितम्बर 10 -- मारगोमुंडा। प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को डीएसओ प्रीतिलता किस्कू ने बीडीओ शशि संदीप सोरेन की मौजूदगी में पीडीएस डीलरों के साथ बैठक की। इस दौरान अनुपस्थित रहने वाले दो डीलर एकता एसएचजी सिमरगढ़ा और शांति एसएचजी बाघमारा को डीएसओ ने शॉ कॉज करने का निर्देश एमओ को दिया। बैठक के दौरान डीलरों का आधार सीडिंग की फीसदी कम मिलने पर डीएसओ असंतुष्ट दिखे। उन्होंने डीलरों को ससमय सभी लाभुकों को सही तरीके से राशन वितरण करने का निर्देश दिया। साथ ही ग्रीन कार्ड के लाभुकों का आवंटन के हिसाब से निरंतर राशन वितरण करने का निर्देश दिया। वहीं ई-केवाईसी के छूटे हुए राशन कार्ड के लाभुकों का मोबाइल एप के माध्यम से केवाईसी कराने का निर्देश दिया। केपीआई इंडेक्स में सूचीबद्ध मृत एवं दूसरे जगह निवास करने वाले लाभुकों को चिन्हित करते हुए कार्...