धनबाद, अगस्त 27 -- झरिया, प्रतिनिधि। मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा ने अंतरराष्ट्रीय महिला समानता दिवस पर मंगलवार को समाज में नेतृत्व करने वाली व योगदान देने वाली मंच के पूर्व अध्यक्षों को सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुरूआत सीमा अग्रवाल के बुटीक से हुआ। जहाँ उन्हें अंगवस्त्र एवं युवा दर्पण भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके बाद मंच का प्रतिनिधिमंडल निशा शर्मा के निवास पहुंचकर उन्हें भी अंगवस्त्र व युवा दर्पण प्रदान कर सम्मानित किया। मंच अध्यक्ष डॉ. मनीष शर्मा ने कहा मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा ने सदैव महिला नेतृत्व को प्राथमिकता दी है। हमारे पूर्व अध्यक्षाओं का योगदान शाखा की पहचान और मजबूती की नींव रहा है। महिला समानता दिवस पर दिया गया यह सम्मान समाज में समानता और महिला सशक्तिकरण का सशक्त संदेश है। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त सचिव गौतम अग्रव...