धनबाद, अगस्त 30 -- झरिया, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय खेल दिवस पर मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा की ओर से शुक्रवार को लाल बाजार स्थित लक्ष्मी देवी सरस्वती शिशु मंदिर कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में षष्ठ से नवम तक के छात्रों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों को चार समूहों में बाटा गया था। मैदान में खिलाड़ियों की फुर्ती, साहस और रणनीति देखते ही बन रही थी। प्रतियोगिता में प्रथम सरस्वती सदन, द्वितीय गोदावरी सदन, तृतीय गंगा सदन, चतुर्थ यमुना सदन रहा। प्रतियोगिता के अंत में विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया। शाखा अध्यक्ष डॉ. मनीष शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस हम सबको याद दिलाता है कि खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि जीवन मूल्यों का पाठ भी सिखाते हैं। अनुशासन, धैर्य और परिश्रम जैसे गुण खेलों के माध्यम से बच्चों में स्वाभाविक र...