धनबाद, जनवरी 13 -- झरिया, प्रतिनिधि। मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा की ओर से मंच के स्थापना दिवस के अवसर पर 12 जनवरी से आयोजित 'युवा विकास व सेवा पखवाड़ा' की शुरुआत सोमवार को राष्ट्रीय युवा दिवस पर हुई। यशोमति श्री विद्या निकेतन में हस्तशिल्प (हैंडीक्राफ्ट) प्रदर्शनी एवं खेलकूद प्रतियोगिता के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रसिद्ध समाजसेवी जय प्रकाश देवरालिया, विशिष्ट अतिथि विद्यालय की उपाध्यक्ष अरुणा भगानिया, संयुक्त सचिव विनोद शर्मा, मंच के प्रांतीय संयोजक नीरज अग्रवाल, राजीव सावंतिया तथा मंच अध्यक्ष डॉ. मनीष शर्मा ने संयुक्त रूप से स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। समारोह में कक्षा 7 से 9 तक के छात्र-छात्राओं ने स्वनिर्मित हस्तशिल्प सामग्रियों की आकर्षक प्रदर्शनी लगाई। साथ ही बच्चों...