रुद्रपुर, जनवरी 14 -- सितारगंज, संवाददाता। सितारगंज में उत्तरायणी कौतिक के दूसरे दिन का शुभारंभ मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने दीप जलाकर किया। यहां लोकगायिका माया उपाध्याय के कुमाउनी गीतों पर दर्शक जमकर झूमे। मंत्री बहुगुणा ने मौजूद जनसमुदाय को उत्तरायणी पर्व की बधाई देते हुए कहा कि लोक संस्कृति, त्योहार, परम्पराओं से नई पीढ़ी को परिचित कराने के लिए पर्वों को उत्साहपूर्वक मनाना चाहिए। झोड़ा, छपेली, चाचरी व क्षेत्र के आठ स्कूलों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कमेटी के अध्यक्ष गोपाल बिष्ट, मेला संरक्षक फकीर सिंह कन्याल ने मंत्री बहुगुणा को शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। लोकगायिका माया उपाध्याय ने हाय ककड़ी झिलमा ओ माया तू बैठी रहे म्यर दिल मां...... खोलि दे माता खोलि भवानी द्वार मां केव...