मुरादाबाद, जून 14 -- सोशल मीडिया पर बसपा प्रमुख मायावती के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी से पार्टी कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। वह एसएसपी कार्यालय पहुंचे। उनकी गैरमौजूदगी में एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह को ज्ञापन सौंपा। आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। चेतावनी भी दी कि यदि कार्रवाई नहीं की गई तो कार्यकर्ता सड़क पर उतरने के लिए मजबूर होंगे। एसपी सिटी ने आश्वासन दिया कि मामले की जांच साइबर सेल को ट्रांसफर करके जल्द से जल्द दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह भी कहा कि दोषियों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। निर्मल सिंह सागर एडवोकेट जिला अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी, शिव शंकर सागर एडवोकेट पूर्व नगर विधानसभा प्रभारी, मुकेश कुमार, विक्रम सिंह करतार सिंह, अरुण कुमार रिंटू, शीशपाल सिंह तलवार एडवोकेट, राजवीर...