लखनऊ, जनवरी 11 -- बसपा सुप्रीमो मायावती ने मेरठ में रानू कश्यप की हत्या की घटना को लेकर कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाया है। मायावती ने कहा कि मेरठ के सरधना क्षेत्र में पिछड़े वर्ग से कश्यप समाज के एक युवक को जलाकर मार देने की अति क्रूर व शर्मनाक घटना की जितनी भर्त्सना की जाए, वह कम है। ऐसी दुखद घटनाओं की रोकथाम को लेकर शासन व प्रशासन दोनों स्तर पर अनवरत उचित सजगता व सक्रियता जरूरी है। ऐसे असामाजिक व आपराधिक तत्वों को कानून का होना जरूरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...