अलीगढ़, जनवरी 16 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के अपने जन्मदिन पर सत्ता में वापिसी के बयान पर केन्द्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि मायावती के लिए अभी कोई वैकेंसी नहीं है। इसके साथ ही लोध बेल्ट में भी 2027 के लिए बड़ा संदेश दे गए। गुरुवार को बरौली विधानसभा के प्रिंस पैलेस में पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक ठा. जयवीर सिंह द्वारा विशाल कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि दान का अर्थ केवल वस्तु देना नहीं होता, दान का असली अर्थ है दूसरे के दर्द को अपना समझना। एक कंबल की कीमत शायद चंद रुपये हो सकती है, लेकिन उस व्यक्ति के लिए इसकी कीमत अनमोल है जो रात भर ठंड से ठिठुर रहा था। इस तरह के कार्यक्रम ही वास्तम में नर सेवा ही नारायण सेवा है। पूर्व सीएम मायाव...