सहारनपुर, जनवरी 16 -- गागहलेड़ी थाना क्षेत्रांतर्गत घरेलू कलह से आहत मनीता ने मायके से लौटते समय ही अपने मासूम बच्चों के साथ आत्महत्या करने का फैसला कर लिया था। पुलिस जांच में सामने आया है कि मायके में विवाद का कोई समाधान न निकलने पर शाम के समय वह ससुराल के लिए पैदल निकली। इसी दौरान उसने रास्ते में सल्फास खरीदा और गोगाम्हाड़ी के पास पहले बच्चों को जहरीला पदार्थ खिलाया, फिर स्वयं सेवन कर लिया। तीनों बेहोशी की हालत में पड़े मिले। पुलिस का मानना है कि यह कदम अचानक नहीं, बल्कि मानसिक दबाव और लंबे पारिवारिक तनाव का नतीजा था। फॉरेंसिक जांच से खुलेगा मौत का पूरा सच विवाहिता और दो मासूम बच्चों की मौत के मामले में पुलिस ने घटनास्थल के पास से सल्फास का एक पैकेट बरामद किया है। साथ ही उल्टी के नमूने भी एकत्र कर फॉरेंसिक लैब भेजे गए हैं। पोस्टमार्टम र...