पीलीभीत, जून 6 -- जहानाबाद, संवाददाता। थाना जहानाबाद के कस्बा निवासी नूर बी पुत्री साजिद शाह ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि उसका निकाह यादअली पुत्र रफी अहमद निवासी ग्राम सतौरा थाना खजुरिया जिला रामपुर से हुआ था। आरोप है कि शादी के बाद से ससुराल पक्ष के लोग दहेज में बाइक और दो लाख रुपये की मांग करने लगे। मुकदमा दर्ज किया था। दो साल बाद सात मार्च 2024 को उसने मुकदमा वापस ले लिया। कुछ दिन बाद ससुराल पक्ष के लोग दोबारा परेशान करने लगे। नौ मार्च को ससुराल पक्ष के लोगों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। 15 मार्च को उसके पति याद अली ससुर रफी अहमद, सास बरसिन, नंद गुलजहा, फरजाना, रेहाना ने मायके आकर दहेज न देने पर तालाक देने की धमकी दी। विरोध पर उससे मारपीट की। उसके भाई और माता-पिता से भी मारपीट की गई। सूचना मिलने पर जहानाबाद थाना पुलिस भी मौके पर पहु...