संवाददाता, मई 28 -- यूपी के बस्ती में एक बहू ने मायके वालों को फोन कर ससुराल वालों की पिटाई करा दी। किसी ने सोचा भी नहीं था कि पति-पत्नी के बीच हुई मामूली सी लड़ाई इतना विकराल रूप अख्तियार कर लेगी। बहू के मायके से आग बबूला होकर आए उसके पिता और भाइयों ने ससुराल वालों को जमकर पीटा। मारपीट के लिए बहू के मायकेवाले बकायदा लाठी-डंडे साथ लेकर आए थे। आरोप है कि उनके पास धारदार हथियार भी था। बहू के मायके वालों ने ससुराल वालों को जमकर गालियां दीं और उन्हें धमकाया भी। इस मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने दोनों पक्षों पर कार्रवाई की है। दोनों ही पक्षों को शांति भंग के आरोप में चालान किया गया है। मामला, बस्ती जिले के सोनहा थाना क्षेत्र के तेनुआ असनहरा गांव का है। गांव के रहने वाले राजू वर्मा का कहना है कि उनकी किसी बात पर पत्नी से कहासुनी हो गई थी। कह...