गोपालगंज, दिसम्बर 23 -- गोपालगंज,नगर प्रतिनिधि। जादोपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव के समीप सोमवार की देर शाम बाइक की टक्कर से एक महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान जादोपुर थाना क्षेत्र के मशानथाना गांव निवासी अक्षय लाल साह की पत्नी आमलावती देवी के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बताया जाता है कि आमलावती देवी की मां को हाल ही में सियार ने काट लिया था। मां की हालत जानने के लिए वह पश्चिम चंपारण जा रही थीं। इसी क्रम में वह बस पकड़ने के लिए जैसे ही विशुनपुरा गांव के समीप पहुंचीं, तभी एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें धक्का मार दिया। हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गय...