अलीगढ़, सितम्बर 22 -- अलीगढ़। उद्योग युवा व्यापार मंडल रेडियो मार्केट मामू भांजा की व्यापारी सभा एवं व्यापारी सम्मान समारोह शनिवार को मैरिस रोड मेलरोज इन होटल में हुआ। मुख्य अतिथि महापौर प्रशांत सिंघल ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। व्यापारी सम्मान समारोह की मुख्य अतिथि शहर विधायक मुक्ता संजीव राजा मौजूद रहीं। अध्यक्ष राजेश गर्ग ने कहा कि पूर्व में मार्केट में अतिक्रमण की समस्या को लेकर व्यापार मंडल ने नगर आयुक्त एवं महापौर से मिला। मामू भांजा बाजार से अतिक्रमण हटवाया गया। अतिक्रमण से बाजार को मुक्त कराया जिसका व्यापार मंडल मेयर का आभारी है। मामू भांजा बाजार में सोलर पैनल की लाइट नहीं है। शहर विधायक से सोलर पैनल लाइट लगवाए जाने की मांग की। राहुल गर्ग, सुनील राजानी, किशन अरोरा, सुशील गुप्ता, पंकज अग्रवाल, धर्मेंद्र अग्रवाल, मनोज वा...