बिहारशरीफ, जनवरी 19 -- मामू-भगीना के पास लगा उत्तल दर्पण, 10 अन्य स्थानों पर लगाने की तैयारी अंडरपास से मुख्य सड़क पर आने के दौरान गुजरने वाले अन्य वाहनों को देखा जा सकेगा आसानी से फोटो: उत्तल दर्पण : एनएच-20 के मामू-भगीना अंडरपास के पास स्थापित उत्तल दर्पण। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। एनएच-20 मामू-भगीना के अंडरपास के समीप उत्तल दर्पण लगाया गया है। जबकि, अन्य 10 स्थानों पर लगाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है। इस दर्पण के लगने से अंडरपास से मुख्य सड़क पर आने वाले चालकों को एनएच से गुजर रहे वाहन स्पष्ट रूप से दिखेंगे। ऐसे में हादसे नहीं होंगे। डीटीओ राहुल कुमार सिंह ने बताया कि डीएम कुंदन कुमार की पहल पर उत्तल दर्पण स्थापित किया गया है। जिले के दस अन्य जगहों पर भी उत्तल दर्पण लगाये जाने हैं। मामू-भगीना के पास स्थापित दर्पण को भी बदलकर और बड़े आ...