कौशाम्बी, दिसम्बर 24 -- मंझनपुर, संवाददाता। महेवाघाट थाना क्षेत्र के अंधावां निवासी बचई पुत्र कामता सरोज ने बताया कि 14 दिसंबर की शाम उसने घर से बाजार जाते वक्त रास्ते में पड़ी लकड़ी हटा दी थी। इसी बात को लेकर गांव का राकेश सिंह उर्फ बवाली सिंह जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर अपने भाई मान सिंह के साथ मिलकर पिटाई शुरू कर दी। आरोपियों की पत्नियों ने भी पीटा। लाठी-डंडे से की गई पिटाई के कारण पीड़ित बेहोश होकर गिर पड़ा। जानकारी मिलने के बाद पहुंचे परिजनों ने उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। पीड़ित ने घटना की शिकायत स्थानीय स्तर पर कार्रवाई नहीं होने पर एसपी राजेश कुमार से की थी। उनके आदेश पर एससी-एसटी व गैर इरादतन हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में मुकदमा कायम कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।...