गोरखपुर, जुलाई 14 -- चौरीचौरा। चौरीचौरा क्षेत्र के ग्राम गौनर खास निवासी राम किशुन गुप्ता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनका 10 वर्षीय पुत्र 10 जुलाई को मछली मार रहा था। इसी दौरान गांव के सुमित सिंह पानी में ईंट का टुकड़ा फेंक रहा था। मना करने पर उसने उनके लड़के को पीट दिया। शोर सुनकर उनकी पत्नी बबिता ने विरोध किया तो उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने सुमित सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...