उरई, जनवरी 14 -- कुठौंद। ग्राम हदरुख निवासी सरोज देवी पत्नी कृष्ण गोपाल ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की शाम उनके बच्चे मोहल्ले में खेल रहे थे तो पड़ोसी कल्लू दुबे और शिव ने विरोध कर मारपीट कर दी। मारपीट की शिकायत करने पर उनके परिजनों ने जातिसूचक गालियां देकर अभद्र व्यवहार किया। इसके बाद कल्लू, शिव, भूरे तिवारी, रामजी, पप्पू दुबे ने घर में घुसकर लाठी डंडे से तोड़फोड़ कर मारपीट कर दी। जिसमें सरोज देवी व उनके दो पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में मामले की शिकायत चौकी पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर घायलों को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। चौकी इंचार्ज मुकेश गौतम का कहना है कि घायलों का इलाज के लिए भर्ती कराया गया है मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...