कानपुर, दिसम्बर 19 -- चकेरी। कैंट में कूड़े के मामूली विवाद में पड़ोसी ने अपने परिवार के साथ मिलकर महिला को पीट दिया। जिसके बाद पीड़िता ने आरोपितों के खिलाफ कैंट थाने में मामला दर्ज कराया है। कैंट के बनिया बाजार निवासी सोनी के अनुसार बीती 16 दिसंबर को उनके पड़ोसी भोपू और शालू से उनका कूड़ा फेंकने को लेकर विवाद हुआ। इसपर आरोपितों ने उनसे गाली गलौज की। विरोध करने पर आरोपितों ने उन्हें बेल्ट और लात घूंसों से मारापीटा। इलाके के लोगों के बीच बचाव करने पर मामला शांत हुआ। जिसके बाद पीड़िता ने कैंट थाने में शिकायत की। थाना प्रभारी अरविन्द कुमार राय ने बताया कि तहरीर पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...