सहारनपुर, जनवरी 22 -- थाना फतेहपुर क्षेत्र के गांव नौशरहेड़ी में मामूली बात को लेकर हुई दो पक्षों में तीखी बहस हो गई। विवाद के दौरान एक व्यक्ति ने 70 वर्षीय रामकिशन को धक्का दे दिया। जिससे बुजुर्ग नीचे गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार, रामकिशन दिल का मरीज था। जिसके कारण गिरने से उसकी हालत बिगड़ गई और मौत हो गई। घटना की सूचना पर थाना फतेहपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दोनों पक्ष एक ही समाज से संबंधित बताए जा रहे हैं। थाना अध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। अभी तहरीर नहीं मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...