उरई, दिसम्बर 19 -- कालपी। ग्राम बैरई में गुरुवार रात मामूली विवाद में खूनी संघर्ष हो गया जिसमें जिसमे दोनो पक्षो के एक एक व्यक्ति को गम्भीर चोटे आईं हैं। पुलिस ने इस मामले में आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बैरई में गुरुवार देर रात चांद खान और गुलाम मुहम्मद के बीच किसी बात को लेकर मामूली विवाद हो गया था जो देखते देखते खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। इस दौरान दोनो पक्षो के एक दर्जन से अधिक लोग एक दूसरे पर टूट पड़े थे। हालांकि ग्राम वासियों के बीच में आने के बाद संघर्ष थमा था लेकिन तब तक काले खां चोट लगने से गम्भीर रूप से घायल हो गया था और इसी दौरान संघर्ष की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल काले खां को सीएचसी में दाखिल कराया। लेकिन हालत गम्भीर होने पर उसको जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था लेकिन ह...