फतेहपुर, जून 15 -- खागा। मामूली विवाद को लेकर पड़ोसी आपस में भिड़ गए दोनों पक्षों से चले लाठी-डंडे में महिलाऐं समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कोतवाली पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी हरदों भेजा है। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला कोतवाली के हरदों गांव का है सीएचसी परिसर के पीछे रहने वाले पड़ोसियों के बीच शनिवार दोपहर को किसी बात को लेकर विवाद हो गया। दोनों पक्षों आमने-सामने आ गए और दोनों ओर से ईंट पत्थर व लाठी डंडे में एक पक्ष के 70 वर्षीय रामखेलावन रैदास उसकी 60 वर्षीय पत्नी रामकली 27 वर्षीय पुत्र पिंटू व दूसरे पक्ष से 37 वर्षीय रीता देवी पत्नी राजेन्द्र रैदास व उसका भाई भरत पुत्र जुगराज गंभीर रूप से घायल हो गए। कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाई की ज...