सीतापुर, दिसम्बर 24 -- सीतापुर, संवाददाता। रामकोट इलाके में भवानीपुर गांव में क्रासिंग के पास बुधवार रात दबंगों ने कहासुनी पर एक युवक को गोली मार दी। युवक के हाथ में गोली लगी है। सीओ सिटी विनायक गोपाल भोसले ने बताया कि रामकोट निवासी निवासी करण (24) अपनी बुआ को छोड़ कर घर लौट रहा था। वह भवानीपुर स्थित तालाब के पास पहुंचा था। वहां चार लोग बैठे हुए थे। आपस में वह किसी बात को लेकर वह बहस कर रहे थे। तभी करन से उन लोगों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। बात बढ़ने पर आरोपियों ने गोली चला दी। गोली करन के कलाई में लग गई। करन खून से लथपथ होकर चीख पुकार मचाने लगा। इस बीच आरोपी धमकाते हुए भाग गए। करन का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। करन आरोपियों के बारे में अभी ज्यादा कुछ बता नहीं पा रहा है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हि...