कन्नौज, जनवरी 21 -- गुरसहायगंज, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम इंदुइयागंज में मंगलवार को किसी बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज की है। घटना के बावत कोतवाली में इन्दुईयागंज निवासी नागेंद्र सिंह ने कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि मंगलवार की शाम को उसके भाई वीरपाल पुत्र हरवक्श सिंह के साथ रंजिशन मारपीट की जा रही थी। वीरपाल का घर मेरे घर के पीछे है। शोर शराबा सुन कर वह अपने भाई के घर की तरफ भागा, तो उसको आता देख कर कुछ ने उसे को घेर लिया और लाठी डण्डों, लात घूंसो से उसके साथ भी मारपीट करने लगे। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करके घटना की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...