संभल, जनवरी 17 -- असमोली थाना क्षेत्र के गांव शाहपुर सोट में मामूली कहासुनी को लेकर दबंगों ने एक युवक, उसकी पत्नी तथा भतीजे के साथ लात-घूंसों और लाठी-डंडों से मारपीट कर दी। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। गांव निवासी मोहन गुरुवार देर शाम अपने घर के गेट पर खड़े थे। तभी गांव के ही अंकुश, योगेश, मुनेश और नेपाल वहां पहुंचे और एक दिन पहले हुई कहासुनी को लेकर गाली-गलौज करने लगे। जब मोहन ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उनके साथ लात-घूंसों और डंडों से मारपीट शुरू कर दी। बीच-बचाव करने आई पत्नी सुम्मेरी के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। इस दौरान बीच-बचाव में आए भतीजे वंश को भी चोटें आईं। घटना के बाद घायल मोहन अपने परिजनों के साथ थाने पहुंचे और चारों आरोपियों के खिलाफ तहरी...