मेरठ, जनवरी 23 -- थाना नौचंदी क्षेत्र के गढ़ रोड पर सब्जी विक्रेताओं की दबंगई इस कदर बढ़ी कि एक बुज़ुर्ग को बेरहमी से पीटा। बीच-बचाव करने आए युवक पर जानलेवा हमला किया गया, जिसके बाद वह खून से लथपथ सड़क पर गिर पड़ा। उसे अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल घायल युवक आईसीयू में भर्ती है। गढ़ रोड पर मंगलवार को स्कूटी सवार एक बुजुर्ग का सड़क किनारे सब्जी बेच रहे विक्रेता से विवाद हो गया। देखते ही देखते हाथापाई हो गई। आरोप है कि सब्जी विक्रेताओं ने बुजुर्ग के साथ मारपीट कर दी। यह देखकर पास ही मौजूद युवक रोहित बीच-बचाव के लिए आया। आरोप है कि आसपास मौजूद अन्य सब्जी विक्रेता एकजुट हो गए और रोहित पर टूट पड़े। करीब आठ लोगों ने लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से रोहित पर हमला कर दिया। सिर पर लोहे की रॉड लगने से रोहित गंभीर रूप से घायल हो गया और बेहोश होकर गिर पड़ा...